नालन्दा : आज माननीय सांसद/नालन्दा कौशलेन्द्र कुमार के द्वारा दानापुर मंडल के बख्तियारपुर – राजगीर रेलखंड के नालन्दा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13233/13234 राजगीर – दानापुर ट्रेन के ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किये। अब नालन्दा स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव शुरू हो जाने से आस- पास के दर्जनों गाँव के लोगों को काफी को सुविधा होगी। विशेषकर नालन्दा विश्वविधालय में अध्ययनरत् विधार्थीयों को काफी लाभ मिलेगा।
माननीय सांसद महोदय द्वारा इस ट्रेन का नालन्दा स्पटेशन पर ठहराव की स्वीकृति देने के लिए क्षेत्र की जनता की तरफ से माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी को धन्यवाद दिये . विदित हो गाड़ी संख्या- 13233 राजगीर – दानापुर का नालन्दा स्टेशन पर आगमन 16.48 बजे एवं प्रस्थान 16.50 बजे होगा तथा गाड़ी संख्या-13234 दानापुर-राजगीर का आगमन 09.43 बजे एवं प्रस्थान-बजे 09.45 बजे होगा.
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) अनुपम कुमार चंदन सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं जनमानस उपस्थित रहे .