दानापुर : आज माननीय सांसद नवादा चन्दन सिंह द्वारा गाड़ी संख्या- 15619 /15620 गया – कमाख्या एक्सप्रेस का तिलैया जं. स्टेशन पर ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। गया – कमाख्या एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 15619 का आगमन/प्रस्थान तिलैया स्टेशन पर दोपहर 13.48/ 13.50 बजे एवं गाड़ी संख्या – 15620 का प्रातः 04.06/04.08 बजे ठहराव के साथ आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन के ठहराव शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले जनमानस को किऊल होते हुए कमाख्या आने – जाने में काफी सहुलियत होगी। इस अवसर पर माननीय सांसद चन्दन सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि इस ट्रेन के ठहराव दिये जाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं अश्विनी वैष्णव जी माननीय रेल, संचार तथा इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जी को धन्यवाद दिए । इस अवसर पर दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), अनुपम कुमार चंदन एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी सहित यात्री जनमानस भी मौजूद रहें।