खगौल: जयराम बाजार निवासी शाहजहां आलम का असामयिक निधन 14 अक्टूबर 2023 को हो गया था. इसकी सूचना स्कूल में साथ पढ़ने वाले दोस्तों को मिली. दोस्ती की मिसाल कायम कर उन्होंने आगे बढ़ कर अपने दिवंगत दोस्त की दो बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली व उनकी पत्नी जमीला खातून को सांत्वना देते हुए हौसला बढ़ाया.
दोस्तों ने उन्हें शृंगार व कॉस्मेटिक की दुकान चलाने की सलाह दी. इसके बाद आपसी सहयोग से करीब ढाई लाख रुपये इकट्ठा कर दुकान की रिमॉडलिंग कराकर जमिला खातून को शृंगार व कॉस्मेटिक की दुकान खुलवाने में सहयोग किया. इसका उद्घाटन शनिवार 20 अप्रैल को हुआ. इसका उद्घाटन ECR सीनियर सेकेंडरी रेलवे स्कूल खगौल के प्रिंसिपल ज्ञानेश्वर सर के द्वारा किया गया . इसी के साथ सच्चे दोस्तों की मदद से शाहजहां के परिवार को आत्मसम्मान के साथ समाज में जीने का एक रास्ता मिला. शाहजहां के क्लासमेट्स अशोक कुमार, अरविंद कुमार, गौहर कुमार, जितेंद्र कुमार, असीम कुमार, विकास कुमार, मनोज ने इस पुनीत कार्य को संपन्न कराया. इस कार्य में दिल्ली से मनीष चंद्र (भा.रे.का.से.), जेनरल मैनेजर (डीएफसी) ने भी प्रेरक की भूमिका निभायी. इस संबंध में दिवंगत शाहजहां आलम की पत्नी जमीला खातून ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज उन्हें अपने पति के दोस्तों का अपार समर्थन मिलने से एक प्रेरणा मिली. उन्होंने कहा कि भगवान सभी को ऐसे सच्चे दोस्त दें. ऐसा कहते हुए उनकी आंखें नम हो गयीं.