• Tue. Feb 4th, 2025

यूथ हॉस्टल्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया,पाटलिपुत्र ने किया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

ByAryabhatta news

May 10, 2024

मतदाता से किया अपील,पहले करें मतदान,फिर करें जलपान .

खगौल : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से यूथ हॉस्टल्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया, पाटलिपुत्र इकाई, बिहार की ओर से मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन खगौल में किया गया। मुख्य कार्यक्रम ईस्ट सेंट्रल रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल,खगौल में कराया गया जिसका उद्घाटन पटना जिला मतदाता जागरूकता अभियान की स्वीप आईकॉन बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका एवं डॉ. नीतू नवगीत, स्टार्टअप उद्यमी ममता भारती, पटना के सेलटैक्स उप आयुक्त समीर परिमल, इंदिरा आईवीएफ के बिहार हेड, डॉ. दयानिधि,नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार,विवांता अस्पताल ,दीघा,पटना के एमडी डा. अनिल रॉय, डॉ. संजेश कुमार गुंजन,रेलवे स्कूल के प्राचार्य ज्ञानेश्वर,सागरिका रॉय तथा यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार के प्रदेश के उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।


वही इस आयोजन में आर्यभट्ट निकेतन,गांधी स्कूल,खगौल,क्राइस्ट चर्च डायोसेना स्कूल,रेलवे अस्पताल, खगौल, बालिका माध्यमिक एवं मध्य विद्यालय ,खगौल, दी माउंट स्कूल, एम्स -नौबतपुर रोड, पटना,ईस्ट सेंट्रल रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल,खगौल,पटना आदि संस्थानों के करीब 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रैली में शामिल होकर रेलवे मेडिकल कॉलोनी, अधिकारी कॉलोनी,न्यू रेलवे कॉलोनी ,दल्लुचक ,दानापुर स्टेशन और खगौल बाजार के आसपास के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर पटना जिला मतदाता जागरूकता अभियान की आइकॉन डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि मतदान महादान होता है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता ही भाग्य विधाता होते हैं। इसलिए सभी मतदाता अपने अधिकार का उपयोग करें और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाएं।


आयोजन स्थल रेलवे स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान को मुख्य अतिथि और अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि मतदान के दिन सभी लोग अपने परिवार, समाज और देश के सर्वांगीण विकास के लिए सब से पहले मतदान करें,फिर कोई काम करें यह सुनिश्चित करें। इस अवसर पर “मतदाता जागरूकता पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्कूलों के सफल पांच-पांच विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। यूथ हॉस्टल्स ऑफ़ इंडिया की ओर मतदाता जागरूकता रैली में शामिल सभी स्कूलों के प्राचार्यों और अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ .नम्रता आनंद,रजनीश कुमार और चंद्रशेखर भगत से संयुक्त रूप से किया है। संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया, पाटलिपुत्र इकाई के अध्यक्ष आरसी मल्होत्रा,उपाध्यक्ष सत्यकाम सहाय,पवन अग्रवाल,सचिव डॉ. नम्रता आनंद, संगठन सचिव रजनीश कुमार,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,अनिता कुमारी,मोहन कुमार,चंद्रशेखर भगत, भरत पोद्दार,सुरेश प्रसाद,देव कुमार,विकास कुमार, चंदू प्रिंस,सुधीर कुमार वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विदित रहे कि यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है,जो पिछले 75 सालों से कार्यरत है। वर्तमान में बिहार के राज्यपाल माननीय राजेंद्र अर्लेकर यूथ हॉस्टल्स
एशोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जिनके दिशानिर्देश पर पूरे भारत में लोकतंत्र के महापर्व के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *