• Tue. Feb 4th, 2025

बिना टिकट यात्रियों पर रेलवे की कड़ी नजर एक दिन में पकड़े गये कुल 14 हजार 580 यात्री,जुर्माने के रूप में वसूले गए 96 लाख 56 हजार रूपए

ByArchana Singh

Jun 8, 2024
  • पूर्व मध्य रेल यात्रियों से अपील करती है कि वे हमेशा उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें ।

हाजीपुर – पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए कल दिनांक : 07.06.2024 को देर रात्रि तक पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस जाँच अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टी०टी०ई० एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया। सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जाँच की गयी। इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जाँच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। यह विशेष टिकट जाँच अभियान पूरे दिन चलाया गया। इस जाँच अभियान में कुल 14 हजार 580 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 96 लाख 56 हजार रुपए वसूले गए।


दानापुर मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 4010 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 27 लाख 63 हजार रूपए वसूल किए गए ।

इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 1580 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 09 लाख 12 हजार रूपए, धनबाद मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 1760 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 10 लाख 02 हजार रूपए वसूल किए गए । जबकि सोनपुर मंडल में इस दौरान 4800 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया जिनसे 31 लाख 62 हजाऱ रूपए एवं समस्तीपुर मंडल में 2440 लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए जिनसे जांच टीम द्वारा जुर्माना के रूप में 18 लाख 18 हजार रूपये वसूल की गई ।विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी ।

(सरस्वती चन्द्र) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *