• Tue. Feb 4th, 2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस -2024 अधिकारी क्लब, दानापुर में हुआ सम्पन्न ,स्वयं और समाज के लिए योग

ByAryabhatta news

Jun 21, 2024

दानापुर :- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 के अवसर पर रेलवे अधिकारी क्लब, दानापुर के प्रागंण में कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योग प्रशिक्षक के निर्देशन पर योगाभ्यास किया गया । जिसमें मंडल के अधिकारी एवं रेलकर्मी सम्मिलित हुए.वही इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग की महत्ता को रेखांकित करते हुए बताया कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग बहुत महत्वपूर्ण है.योग हमारे प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है एवं पूरे मानवता के खुशहाल एवं अनुशासित स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए प्रेरित करता है .

समाज के लोग देश के लोग इसका ज्यादा फायदा उठाएँ एवं स्वस्थ रहें; साथ ही साथ उन्होंने कहा कि रेलकर्मी ज्यादा मेहनत करते हैं एवं सघन कार्य करते हैं इस स्थिति में योग से अच्छा कोई खुद को स्वस्थ रखने का साधन नहीं है। कार्यक्रम का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी, दानापुर के द्वारा किया गया।इसके अलावा दानापुर मंडल के अन्य जगहों / स्थानों पर भी रेलकर्मियों एवं सिनियर सेकेन्ड्री रेलवे स्कूल,खगौल में शिक्षक एवं बच्चों द्वारा भी योगाभ्यास किया गया।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *