खगौल : खगौल के सरारी गुमटी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ -पितृ पूजा का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय एवं समाज के कुछ लोग भी उपस्थित हुये. इस पूजा में बच्चें अपने माता पिता की चरन धोकर आरती करते है और माता-पिता से आशीर्वाद लेते है बच्चे को संस्कार संस्कृति करने के लिये विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन करता है. विद्यालय के निर्देशक विष्णु कुमार उर्फ कन्हाई भाई ने बताया की बच्चे को पढाई के साथ संस्कार देना भी बहुत जरुरी है मेरा विद्यालय शिक्षा संस्कार संस्कृति का अनूठा संगम है . इस तरह के क्रार्यक्रम हमेशा करते रहेगें .वही इस मौके पर मुख्य अतिथि संगीता सिंन्हा निर्देशिका अम्ब्रोसीया एकेडमी खगौल ,अशोक साह समाजिक कार्यकर्ता ,रामेश्वर राय भूतपूर्व मुखिया, सरारी पंचायत एवं अन्य लोग चंद्र भूषण राय ,आशुतोष कुमार ,जोत जी, बिट्टू बबलू जी, समाजिक कार्यकर्ता उत्तम कुमार कोच एथलेटिक्स उपस्थित रहे ।