पटना : – पटनासिटी खाजेकला थानाक्षेत्र के सोनार टोली स्थित एक घर से बीते 15 अगस्त को हुए एक लाख नगद समेत लाखों रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण की चोरी मामले का पुलिस ने सफल उद्वेदन कर लिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चोर गोरका नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, वही चोरी का आभूषण खरीदने वाले स्वर्ण आभूषण दुकानदार सुरेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 30 हजार नगद समेत चोरी के सभी स्वर्ण आभूषण बरामद किया है. वही खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कि बीते 15 अगस्त की मध्य रात्रि गोरका नामक चोर ने सोनार टोली मोहल्ला स्थित प्रकाश कुमार के घर में घुसकर एक लाख नगद समेत तीन से चार लाख मूल्य के स्वर्ण आभूषण की चोरी हुई थी । घटना को अंजाम देने के बाद चोर ने चोरी के आभूषण सदर गली के आभूषण दुकानदार सुरेंद्र कुमार के हाथों बेच दिया था। वही हमने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है .