खगौल:- ECR सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल, खगौल में सिनियर डीईएन एचएम के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में साफ सफाई के अलावा छात्रों द्वारा क्वीज, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इनमें कक्षा पांच से आठवीं तक के छात्र-छात्रों ने भाग लिया। छात्र-छात्रों ने स्वच्छता पर स्लोगन व पेंटिंग बनाए।
स्वच्छता में विद्यार्थियों का योगदान जैसे विषयों पर अपने विचार लिखे व क्विज के माध्यम से खुद सीखा और बड़ों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम सोहन, द्वितीय साधना व तृतीय मनीष कुमार रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथाम अनुष्का कुमारी, द्वितीय आलिया नाज एवं तृतीय सोनाक्षी कुमारी रही वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी कुमारी, द्वितीय बिट्टू कुमार एवं तृतीय स्थान नैन्सी कुमारी लाई। जिन्हे प्राचार्य ज्ञानेश्वर, एसके शाडिल्य, सिनियर सेक्शन इंजिनियर राकेश रंजन कुमार ने पुरूस्कृत किया।
इस मौके पर शिक्षिक रमा पाण्डेय, मधुमती, गिरीजा कुमारी, मीरा कुमारी, रेखा, नजमा खानम एवं उमेश पाण्डेय मौजूद रहे.