पटना : – भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती पर स्वच्छ भारत मिशनः स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन नवादा, फुलवारीशरीफ, पटना में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नरेन्द्र सिंह, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्ग दर्शन में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय मुख्यालय पटना भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों द्वारा “दिल से हमने ठाना है, अपने देश को स्वच्छ बनाना है” के उदघोष के साथ स्थानीय गांव गोनपुरा में ग्रामिणों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया और गाँव की सड़कों / तालाब की साफ-सफाई और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय (पटना), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कमांडेंट अशोक कुमार गुप्ता द्वारा स्थानीय ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा गया कि स्वच्छता ही सेवा है गन्दगी जानलेवा है। इसे हर नागरिक को अपने जीवनचर्या में शामिल करने का पूरा प्रयास करना चाहिए। साथ ही भविष्य में भी आयोजित किये जाने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु इसी तरह से सहयोग करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में मौजूद उप सेनानी पंकज प्रियदर्शी द्वारा भी सभी को स्वच्छ भारत “स्वच्छता ही सेवा के उद्देश्य एवं महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि मिशनः स्वच्छ भारत के लिए सिर्फ सफाई करना ही नहीं है बल्कि नागरिकों की सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना एवं कचरा मुक्त वातावरण बनाकर स्वच्छ भारत का निर्माण करके महात्मा गाँधी जी के सपनों को साकार करना है।