ALUMNI MEET में छपे सोबिनियर को मनीष चंद्रा (GMHR)और स्कूल के पूर्व छात्र होने ने नाते (दानापुर DRM जयंत चौधरी ) को दिखाते हुए.
1st ALUMNI MEET ,2023 के क्रार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए दानापुर रेल मंडल DRM जयंत चौधरी.
ग्रुप फोटोग्राफर 1989 बैच के छात्रों का
स्कूल की छात्राओं के द्वारा नृत्य की प्रस्तुती
स्कूल की छात्रा के द्वारा नृत्य की प्रस्तुती
स्कूल की छात्रा के द्वारा नृत्य की प्रस्तुती
ग्रुप फोटोग्राफ पूर्व छात्रों का
ग्रुप फोटोग्राफ पूर्व छात्रों का
1st ALUMNI MEET की यादों को वर्तमान प्रिंसिपल ज्ञानेश्वर सर के साथ अपने सेल्फी में कैद करते 1988 के छात्र विजय गुप्ता और सुशील कुमार
गीतों पर अपने साथियों के साथ झुमते छात्रों की टोली
2004,2005,2007,2009 के छात्रों का एक साथ ग्रुप फोटो
जानेमाने मुंबई में हिन्दुस्तान टाइम्स के फोटोग्राफर बच्चन प्रसाद और स्कूल के पूर्व रहे छात्र के साथ ग्रुप फोटो.
पुराने छात्रों की तस्वीरे
1990 बैच के छात्रों का फोटोग्राफ
1990 बैच के छात्रों का फोटोग्राफ
1967 और 1980 बैच के छात्रों का फोटोग्राफ
अपने शिक्षक के साथ छात्र
अपने शिक्षक के साथ
दानापुर रेल मंडल में पदस्थापित सूचना जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वी राज के साथ रजत प्रजापति बैच 2009 जो की अभी हिन्दूस्तान अखबार के युवा पत्रकार हैं.
भूतपूर्व प्रिंसिपल सीएन यादव सर , वर्तमान प्रिसिंपल ज्ञानेश्वर सर के साथ और शिक्षक के साथ तस्वीरें
स्कूल के पूर्व छात्रों के द्वारा किये गए नाटक की तस्वीरें
1988 बैच के पूर्व छात्रों का ग्रुपिंग फोटोग्राफ
1989 बैच के पूर्व छात्रों का मूमेंटो के साथ ग्रुपिंग फोटोग्राफ
प्रिंसिपल सर को सम्मानित करते हुए पूर्व छात्र मनीष चंद्रा 1987 बैच
गानों पर झुमते छात्रों की टोली
प्रिंसिपल सर से सम्मानित होते हुए पूर्व छात्र मनीष चंद्रा 1987 बैच ( IRPS/GM/(HR)DFC (NEW DELHI)
मूमेंटो
जानेमाने फोटोग्राफर बच्चन प्रसाद से सम्मानित होते पूर्व छात्र मनीष चंद्रा
सम्मानित होते पूर्व छात्र प्रवीण चंद्र अकेला
सम्मानित होते पूर्व छात्र सोनू कुमार ,2005 बैच
मूमेंटो के साथ ग्रुपिंग फोटोग्राफ पूर्व छात्रों का
सम्मानित होते पूर्व छात्र 1981 बैच कुमार सुरेंद्र शर्मा (अस्टिटेंट कमांडेंट RPF)
मुमेंटो के साथ पूर्व छात्र
1980 बैच के पूर्व छात्र बच्चन प्रसाद के द्वारा पूर्व छात्रों को मूमेंटो देते हुए
1965 के पूर्व छात्र सम्मानित करते हुए
1980 बैच के बच्चन प्रसाद द्वारा , 2007 बैच के छात्र पंकज को मूमेंटो देते हुए
1980 बैच के बच्चन प्रसाद द्वारा , 2009 बैच के छात्र रजत को मूमेंटो देते हुए
रेलवे स्कूल की कुछ रिटायर्ड मैम और कुछ पदस्थापित मैम की फोटो
जगन्नाथ चटर्जी 1955 बैच के सबसे बुजुर्ग पूर्व छात्र और साथ में उनकी पत्नी
पूर्व छात्र एक साथ
पूर्व छात्र के द्वारा मनमोहन नृत्य के लिए तैयार
युवा छात्र
2005 बैच के पूर्व छात्र सोनू के साथ 2018 बैच की पूर्व छात्रा
एक साथ बैठे पुराने छात्रों की तस्वीर
हंसी मजाक करते पूर्व छात्र
1st एलुमनी मीट में शामिल स्कूल के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को प्राचार्य महोदय ने आज सम्मानित किया
1984 बैच के छात्रों का ग्रुपिंग फोटो
NCC छात्र अपनी ड्यूटी करते हुए
वृक्षारोपण
पुराने शिक्षकों को सम्मानित करते स्कूल के प्रिंसिपल ज्ञानेश्वर सर
1994 बैच के छात्र को सम्मानित करते 1980 बैच के बच्चन प्रसाद
1980 बैच के छात्र नवाब आलम को सम्मानित करते 1965 बैच के छात्र के.एन.गोप
1975 बैच के छात्र तपस कुमार बैनर्जी को सम्मानित करते 1965 बैच के छात्र के.एन.गोप
जूनियर छात्र अपने सिनियर के साथ यादों को अपनी सेल्फी में बटोरते हुए.
1991 बैच के छात्रों की ग्रुप फोटो एक साथ
अपने शिक्षकों के साथ सेल्फी लेते पूर्व छात्र
1992 बैच के छात्रों की ग्रुप फोटो
1993 बैच के छात्रों की ग्रुप फोटो
2003 बैच के छात्रों की ग्रुप फोटो
1990 बैच के छात्रों की ग्रुप फोटो
अपने शिक्षकों के साथ पूर्व छात्र
सोबिनियर का विमोचन करते मुख्य अतिथि
1992 बैच के संजीव स्कूल के लाइब्रेरी के लिए पुस्तक देते हुए