• Tue. Feb 4th, 2025

1st ALUMNI MEET पुरानी यादों को दोबारा जीने की तमन्ना लिए मिले पुराने दोस्त

ByAryabhatta news

Oct 5, 2023

मुख्य अतिथि दानापुर मंडल रेल प्रबंधक, जयंत चौधरी ने द्विप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

खगौल :- पहले गौर से निहारा और फिर दिमाग पर जोर डालकर पहचानने की कोशिश की। जब पहचाना तो गर्मजोशी से गले मिलकर भावुक हो गए। उसके बाद शुरू हुआ छात्र जीवन की यादों को ताजा करने का सिलसिला। वह यादें जो वर्षों से दिल में संजोए हुए थे। यह दृश्य था ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, दानापुर ,खगौल का।

जहां रविवार 01अक्टूबर 2023 को प्रथम एलुमनी मीट का शुभारंभ दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी, वरिष्ठ एलुमनी 1955 बैच के जगरन्नाथ चटर्जी, IRPS/GM (HR)/DFC सह स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र मनीष चन्द्रा , सीनियर DPO अशोक कुमार एवं स्कूल के प्राचार्य ज्ञानेश्वर, कोर कमिटी के अध्यक्ष सुशील कुमार ,उपाध्यक्ष फनीश चंद अकेला के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा लिखित स्मारिका का विमोचन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया। जिसमे पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा संगीत के साथ नवाब आलम, 1980 बैच ,अमरजीत शर्मा, 1997 बैच ,सोनू कुमार ,2005 बैच , रजत प्रजापति ,2009 बैच के पूर्व छात्रों के द्वारा निर्देशित नाटक ‘बापू की हत्या हजारवी बार’ की भी प्रस्तुति की गई।

दिनभर चले इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति में मौजूद पूर्व छात्रों ने खूब मस्ती की। प्रथम एलुमनी मीट के अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी ने बताया कि रेलवे स्कूल 134 वर्ष के स्वर्णिम काल में आपके विद्यालय ने कई विभूतियों को उत्पन्न किया जो भारत में ही नहीं विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। इस मौके पर आप अपने पुराने मित्रों से मिलकर अपनी भावनाओं को उजागर करने का भरपूर फायदा उठाये। इसके लिए कोर कमिटी सहित विद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूँ। जानकारी के अनुसार 1955 से लेकर 2023 तक के पास आउट हजारों छात्र देश व विदेशों से आकर एक जगह इकट्ठा हुए है। कई वर्षों से बिछड़े दोस्तों के इस पुनर्मिलन समारोह ने सबको भावुक कर दिया। यह स्कूल की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस एलुमनी मीट में शामिल होने वाले सबसे वरिष्ठ पूर्व छात्र ने 68 वर्ष पूर्व मैट्रिक पास किये थे। स्कूल के गोल्डेन जुबिली, सिल्वर जुबिली बैच के छात्रों में स्कूल के दिनों जैसा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान रह-रह कर उनके बीच से उठ रही उल्लासपूर्ण गूंज इस उत्साह की गवाही थी। वे सभी उस समय क्लासरूम के दौरान की गई हंसी-ठिठोली वाली गतिविधियों की चर्चा करते रहे। सेल्फी के जरिये यादों को संजोने का सिलसिला भी खूब चला।

घूम गई छात्रजीवन की रील

पुराने छात्रों ने कहा कि, जब हम पढ़ते थे तो स्कूल में संसाधनों का अभाव जरूर था लेकिन मेधा की कमी नहीं थी। यही वजह है कि यहां से निकले विद्यार्थी आज पूरी दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं। ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में पढ़ाई का उच्च स्तर आज भी बरकरार है। स्कूल परिसर में आकर छात्र जीवन की रील घूम गई है। काफी ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *