खगौल : रविवार को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे दानापुर के शिवाजी ओपन ग्रुप एवं इंदिरा गांधी ओपन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, दानापुर,खगौल में किया गया। इस अवसर पर झंडोत्तोलन, सफाई अभियान, पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, मनोरंजक खेल, स्काउटिंग सत्र एवं भोजन कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में जिला संघ दानापुर के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। संयुक्त शिविर में लीडर सहित चालीस रोवर, रेंजर, स्काउट, गाइड,कब ने अपनी सहभागिता दी।