• Tue. Feb 4th, 2025

World Cup की तैयारी में जुटा BCCI , आफरीदी की काट के लिए इस सबसे लंबे लेफ्टी पेसर को बुलाया

ByArchana Singh

Aug 26, 2023
PM with Virat Kohli and Rohit Sharma during the India vs Australia 4th Test match at Narendra Modi Stadium at Ahemdabad, in Gujarat on March 09, 2023.

डेस्क : BCCI इस साल के आखिर में घर में होने वाले World Cup 2023 को लेकर कोई कमी नहीं चाहता. एक तरफ NCA के ट्रेनर बेंगलुरु में खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट बनाने में जुटे हैं, तो वहीं बोर्ड ने एक और अहम फैसला लिया है. टीम इंडिया की Asia Cup 2023 और विश्व कप की तैयारी के लिए BCCI ने बेंगलुरु (अलूर) स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 15 नेट बॉलरों को बुलाया है. स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अनुसार बोर्ड ने नेट बॉलरों की संख्या पांच से बढ़ाकर 15 करने का भी फैसला किया. वैसे भी इस समय जबकि घरेलू ऑफ सीजन चल रहा है, तो तमाम बॉलर उपलब्ध हैं. ऐसे में इन गेंदबाजों के सामने अभ्यास बल्लेबाजों को अच्छा खासा फायदा देगा.

ये भी पढ़े:बेस्ट एक्टर का खिताब नहीं जीतने से दुखी हुए अनुपम खेर

बोर्ड ने भारत ने पाकिस्तान के लेफ्टी और लंबे पेसर शाहीन आफरीदी और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों से निपटने के लिए भारत के सबसे लंबे लेफ्टी पेसर अनिकेत चौधरी को नेट बॉलर के रूप में बुलाया है. इस 33 साल के गेंदबाज ने पिछले रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए 7 मैचों में 33 विकेट चटकाए है .

नेट बॉलरों में शामिल कुल 15 गेंदबाजों कुछ नाम उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद), कुलदीप सेन (राजस्थान रॉयल्स), यश दयाल और साईं किशोर (गुजरात टाइटंस), राहुल चाहर (पंजाब किंग्स), तुषार देशपांडे (CSK) हैं. ये वो गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई है. और इनमें से आगे भविष्य में देश के लिए लंबी क्रिकेट भी खेल सकते हैं. जल्द ही पूरे 15 बॉलरों की लिस्ट भी सामने जा जाएगी. कुल मिलाकर भारतीय प्रबंधन की मांग पर BCCI वह हर चीज मुहैया करा रहा है, जिसकी टीम को आवश्यकता है.

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *