संवाददाता अरुण कुमार,पटनासिटी
पटना/ बढ़ते हुए हिट वेब और बच्चों में होने वाले चमकी बुखार को देखते हुए राजधानी पटना के सभी अस्पतालो का निरक्षण किया जा रहा है । इसको लेकर पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पटना सिटी का दौरा कर गुरु गोविन्द सिह अस्पताल पहुँचे । जहां उन्होंने श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरक्षण किया । वही अस्पताल के वार्ड में कई कमियों को देखा और उसे जल्द दूर करने की बात कही ।वही भीषण गर्मी में वार्ड में पंखे की कमी और चिकित्सकों के कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग संबंधित अधिकारियों को मरीज के साथ होने वाले परेशानी से अवगत कराया और वार्ड में जल्द पंखा और कुलर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया । औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की प्रक्रिया जारी है ,अस्पताल में सभी कमियों को जल्द दूर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में मरीजों के साथ लापरवाही करने वालो दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।