• Wed. Feb 5th, 2025

सेवानिवृत्त 32 रेलकर्मियों का किया गया “समापक भुगतान” एवं विदाई” दिया गया

ByAryabhatta news

Feb 29, 2024

दानापुर : – पूर्व मध्य रेल, दानापुर रेल मंडल द्वारा सेवानिवृत्त हुए 32 रेलकर्मियों को दानापुर, सभागार में “समापक भुगतान एवं विदाई” दिया गया। इसमें रेलसेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित रेलकर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर जयंत कुमार चौधरी द्वारा अंगवस्त्र एवं डायरी देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया; जिन्होंने आज के समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर ने अपने संबोधन में उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों के सुखद, स्वस्थ एवं समृद्ध भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने “समापक भुगतान” की राशि को असुरक्षित जगहों पर निवेश ना करें। जीवन में आनंदमय रहने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है, साथ ही साथ सामाजिक रूप से भी सक्रिय रहना है। सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को एक्युप्रेशर,होमियोपैथ एवं आयुर्वेदिक के डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ तथा दीर्घायु जीवन जीने के तरीके को विस्तारपुर्वक बताया गया। इस मौके पर मंडल के अन्य अधिकारी एवं ई सी आर के यू तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *