दानापुर : – प्रेम यूथ फाऊंडेशन के स्वयंसेवक वर्धा महाराष्ट्र के लिये बिहार यूथ होस्टल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर एवं बिहार श्रमजीवी पत्रकार युनियन पटना के महासचिव गांधीवादी प्रेम जी ने हरी झण्डी दिखाकर दानापुर रेलवे स्टेशन से अपनी टीम को रबना किया उन्होंने बताया की भारत दुनिया का सबसे युवा देश है हम युवाओं के बल पर हम विश्वगुरू बन सकते है राष्ट्रिय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने की जिम्मेवारी युवाओं के कन्धों पर है ।
वही इस मौके पर उत्तम कुमार ऐथलेटिक्स कोच खगौल , पटना इंजीनियर सुरजीत कुमार, विष्णु कमार उर्फ कन्हाई भाई समाज सेवी, रवि प्रकाश हिमांशु कुमार ,रजनीश कुमार, सुधांशु हीरालाल, सुजाता ,संगीता, प्रिया रवि, सुमित कुमार एंव अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।