• Tue. Feb 4th, 2025

रविशंकर प्रसाद, माननीय सांसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री / भारत सरकार द्वारा फतुहा स्टेशन पर पटना – कटिहार इन्टरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी (15714/15713) के ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया

ByAryabhatta news

Aug 16, 2023

पटना : फतुहा स्टेशन पर रविशंकर प्रसाद, माननीय सांसद सह केन्दीय मंत्री, भारत सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा में बढोत्तरी करते एक कड़ी और जोड़ते हुए पटना – कटिहार के बीच चलने वाली इन्टरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-15714 डाऊन का फतुहा स्टेशन पर ठहराव का हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय मंत्री ने फतुहा स्टेशन पर रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों सहित इस ट्रेन के फतुहा स्टेशन पर ठहराव दिए जाने हेतु अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल,संचार तथा इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री,भारत सरकार को धन्यवाद दिए।


इस ट्रेन के फतुहा में ठहराव हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को तीव्रगति से कटिहार तथा उत्तर-पूर्व जाने में काफी सहुलियत होगी।
फतुहा स्टेशन पर 15714 गाड़ी का समय अपरान्ह आगमन-14:41 बजे एवं प्रस्थान-14:43 बजे होगा,
वहीं गाड़ी संख्या -15713 अप, कटिहार-पटना इन्टरसिटी एक्सप्रेस का फतुहा स्टेशन पर पूर्वान्ह, आगमन – 11:58 एवं प्रस्थान -12:00 बजे होगा।

इस अवसर पर दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, जयंत कुमार चौधरी एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी सहित यात्री, जनमानस भी मौजूद रहे।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *