दानापुर : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय दानापुर में आज दिनांक : – 21.09.2023 को जयंत चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा. तथा राजभाषा अधिकारी सह मंडल कार्मिक अधिकारी सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक के दौरान अधिकारियों के लिए राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को प्रथम पुरस्कार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को द्वितीय पुरस्कार तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये। बैठक के दौरान राजभाषा के प्रयोग-प्रसार संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी जिसमें पिछली बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी । मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु कहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चूंकि दानापुर मंडल क्षेत्र में आता है इसलिए हमारा कर्त्तव्य है कि हम अपना अधिकाधिक काम हिन्दी में ही करें । उन्होंने दानापुर मंडल के अंतर्गत संचालित कुल 22 हिन्दी पुस्तकालयों के काम-काज की समीक्षा की तथा उसके सुधारात्मक उपाय भी बताए। इस संबंध अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, अनुपम कुमार चंदन ने बताया कि जहाँ भी कमियाँ पायी जाएंगी उन्हें दूर कर लिया जाएगा । उन्होंने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किया । इसके साथ ही 14.09.2023 से 21.09.2023 तक आयोजित राजभाषा सप्ताह का विधिवत समापन किया गया तथा इसके सफल आयोजन के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, अनुपम कुमार चंदन, राजभाषा अधिकारी, सौरभ सावर्ण तथा राजभाषा विभाग के समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद दिये । अंत में राजभाषा अधिकारी, सौरभ सावर्ण के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक की कार्रवाई को विधिवत समापन किया गया ।