• Tue. Feb 4th, 2025

दानापुर मंडल के डीआरएम ऑफिस कैंपस में स्थित टेलीफोन एक्सचेंज में हुई लाखों की चोरी, BSNL की सभी सेवा घंटों रही ठप

ByAryabhatta news

Mar 15, 2024

खगौल : बीते रात थाना क्षेत्र के डीआरएम कार्यालय परिसर स्थित बीएस एन एल टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में देर रात चोरों ने केबल काट चोरी कर ली. इस सम्बन्ध मे जे. टी. ओ. रानी कुमारी ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दिया है. उन्होंने बताया कि सुबह 3:20 में जब सर्वर डाउन होने लगा तो मैं कार्यालय कर्मी को फोन से सूचना दी देखिए सर्वर क्यों डाउन हो गया. जब कर्मी कार्यालय जाकर देखा कि कार्यालय के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है कमरे में सारा समान बिखरा पड़ा हुआ है. डीसी पावर केबल काटा हुआ है. कर्मी चोरी की सूचना मुझे दिया तो मैं कार्यालय पहुच कर देखी डीसी पावर केबल को चोरी ने काट कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया जिससे करीब 12 घण्टे पटना पश्चिमी क्षेत्र के बिहटा, बिक्रम, फुलवारी, दानापुर, मसौढ़ी समेत अन्य क्षेत्रों में बीएसएनएल की फोन और इंटर नेट सेवा बाधित रहा .उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया . पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वही खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की भारत संचार निगम लिमिटेड दानापुर डीआरएम ऑफिस कैंपस में स्थित फोन स्केचेज में अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग एक लाख मूल्य का केंबल तार काटकर चोर फरार हो गये वहीं इस कांड का शिकायत दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है .सबसे बड़ा सवाल यह है की इतने बड़े कार्यालय में में गेट पर 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं और इतनी बड़ी घटना को चोर अंजाम देते हैं और स्कुरटी गार्ड को जरा से भी भनक नहीं लगी अब यह तो जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पायेगा की चोर किस रास्ते घुसे और किस रास्ते चोरी करने के बाद फरार हो गये.

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *