• Tue. Feb 4th, 2025

पूर्व मध्य रेल सिनीयर सेकेन्ड्री स्कूल के 1st ALUMNI MEET 2023 की तैयारी पुरी,आज हुई समीक्षा

ByArchana Singh

Sep 16, 2023

खगौल : आगामी 1 अक्टूबर 2023 को पूर्व मध्य रेलवे सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल खगौल में दानापुर मंडल रेल प्रशासन एवं पूर्ववर्ती छात्रों के आपसी सहयोग से भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ “पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह” का आयोजन किया जाएगा,जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई ।
आज शनिवार को हुए अहम समीक्षा बैठक में बताया गया कि पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में रेलवे स्कूल के छात्र रहे देश – विदेश से लोग शामिल होकर एक दूसरे के साथ बिताए हुए पलों को ताजा करते हुए, विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रम के साथ- साथ अपने छात्र जीवन को पुनः जीवंत करेंगे।
अभी तक किए गये तैयारियों का अंतिम रूप दिया गया।
जिसमें मुख्य रूप से स्कूल की यादों को समेटे हुए एक “स्मारिका”का प्रकाशन अंतिम चरण में है, जिसका विमोचन 01/10/23 को मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य के द्वारा किया जाएगा। आज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता, स्कूल के प्राचार्य ज्ञानेश्वर ने किया। वहीं बैठक में सुशील प्रसाद,फनीश चंद अकेला, नवाब आलम,सुनील कुमार,अमरजीत शर्मा, मिथिलेश राय”लल्लु”,एम.के.मधुकर,देव कुमार लाल, गौरंग मजुमदार,सुशील कुमार मंडल,मिन्टु कुमार,रशीदुल हक गुड्ड, भुपेन्द्र राय,महेन्द्र यादव वकील, तनबीरूल हक , पंकज कुमार एवं सुदीप कुमार शामिल हुए।
इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दानापुर रेल मंडल के DRM सहित स्कूल के सभी पूर्व शिक्षक भी शामिल होंगे। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति को- कन्वेनर पशुपति नाथ ने किया।

      

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *