हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की ओर से मई दिवस के उपलक्ष्य में, पांचों मंडलों एवं मुख्यालय से चयनित सत्तर (70) रेलकर्मियों जैसे ट्रैकमेंटेनर, ट्रॉलीमैन, गैंगमैन एवं गेटमैन को सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आज दिनांक 10.05.2024 को वैशाली रेल प्रेक्षागृह, मुख्यालय/हाजीपुर में सम्मानित किया गया । उपस्थित सभी कर्मचारियों को संगठन की अध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा द्वारा उपहार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर संगठन की सचिव मीनाक्षी कुमार एवं संगठन की अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं ।