खगौल : सोमवार को महिला महाविद्यालय खगौल में स्नातक पार्ट थर्ड की छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ .उषा विद्यार्थी के द्वारा करते हुए सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर मौजूद प्राचार्य एवं प्रोफेसर व शिक्षकों ने छात्राओं को छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने मेहनत लगन कठिन परिश्रम से अपने-अपने लक्ष्य को प्राप्त कर नारी जाति के सम्मान को बढ़ाएं।
वहीं छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें सारी छात्राएं झूम रही थी। कुछ छात्राओं के आंख भी भर आया था। कोई छात्र गीतों पर झूम रही थी तो कोई स्टेज पर रैंप वॉक करके लोगों का मन मोह रही थी।
वहीं कार्यक्रम मे कॉलेज की छात्राओं को मिस महिला कॉलेज खगौल भी चुनी। मौके पर सभी छात्रों ने मिलकर एक दूसरे से सेल्फी लेते हुए प्राचार्य व शिक्षकों का आशीर्वाद भी लिया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन अर्थशास्त्र विभाग की जहां वैष्णवी ने किया था वहीं छात्राओं में पुजा कुमारी,अंशु कुमारी,रितिका कुमारी,शीतल छाया ,वैष्णवी, मुस्कान राज,अंजलि प्रिया, शालिनी, सुप्रिया के साथ दर्जनों छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मौके पर प्राचार्य डॉ.उषा विद्यार्थी, शिक्षक बुलबुली कानू, उदयराज उदय ,खुशबू फातमा, आराधना सिंह , सुमन कुमारी , मधुश्री , प्रीतिका ,रुचिका ,रिशु कॉलेज के कर्मचारी विजय कुमार ,अरविंद मनीषा के साथ सैकड़ो छात्राएं मौजूद थी।