• Tue. Feb 4th, 2025

सनी देओल की गदर 2 की बादशाहत जारी, सात दिन बाद नया बुलंदी हासिल करने को हैं रेडी .

ByArchana Singh

Aug 18, 2023

जेलर और OMG 2 के होते हुए सनी की गदर 2 की तेज कमाई के मामले में कमी नहीं आई है, इसका अंदाजा आप फिल्म के सातवें दिन के कलेक्शन को देखकर लगा सकते है.

फिल्म डेस्क: भारत में सनी देओल की गदर 2 की हुंकार जारी, बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते फिल्मों के लिए अच्छा सप्ताह रहा. जहां गदर 2 , OMG 2 और जेलर जैसी फिल्मों होने के होते हुए भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. हालांकि सनी देओल की दहाड़ ने बाकि फिल्म को भारत में कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. मगर अब रिलीज के 7 दिन बाद गदर 2 एक और नया मुकाम हासिल करने जा है, जो कि दर्शकों ही नहीं फिल्म स्टार्स के फैंस को सातवें आसमान पर पहुंचा देगा. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने सातवें दिन 22 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की भारत में कुल कमाई 283.35 हो गई है. वहीं इस आंकड़े के बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 300 करोड़ से बस 17 करोड़ दूर है. लेकिन उम्मीद यह लगाई जा रही है की आठवें दिन की कमाई में यह मुकाम भी गदर 2 को मिल जायेगा .

गदर 2 की हफ्ते भर की कमाई की बात करें तो पहले दिन 40 करोड़, दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़, पांचवे दिन 55.40 करोड़ और छठे दिन 32 करोड़ की कमाई करके गदर 2 ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. वहीं अगर फिल्म का लगभग 80 करोड़ का बजट देखा जाए तो यह एक सुपरहिट फिल्म बन चुकी है.

आपको बता दे कि गदर 2 साल 2001 में आई हिट फिल्म गदर का सीक्वल है. वही फिल्म के अधिकतर कलाकार पुराने ही देखने को मिले है, जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा हैं. सभी कलाकारों ने 2001 की ग़दर में भी काम किया. फिल्म की सफलता ने ये साबित कर दिया की सनी देओल को आज भी लोग पसंद करते है.

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *