हाजीपुर : महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज दिनांक 24.01.2024 को पटना जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया का गहन निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का मुआयना किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । तत्पश्चात उन्होंने पटना जं. स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय का निरीक्षण कर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।
इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा राजेंद्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कोचों के रख-रखाव की प्रक्रियाओं, फ्लशिंग सिस्टम एवं कोचों के रख-रखाव के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरणों आदि का गहन मुआयना किया । इसी क्रम में महाप्रबंधक ने यात्री बोगी के विधुत् संबंधी रख-रखाव का भी जायज़ा लिया तथा संरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजेंद्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा यार्ड में खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रख-रखाव कार्य का जायज़ा भी लिया गया। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।