पटनासिटी :- शिशु जागरूकता सप्ताह के मौके पर पटना सिटी के गुजरी बाजार स्थित गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में शिशु रोग विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के माध्यम से जहां नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर लोगों को जागरूक किया गया, वहीं अस्पताल में नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर खुले एसएनसीयू का भी लाभ उठाने की लोगों से अपील की गई। इस मौके पर शिशु रोग विभाग के डॉक्टर और अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल में नवजात शिशुओ के लिए खुले न्यूनेंटल केयर यूनिट में सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध है।