पटना : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, नवादा, फुलवारी शरीफ, पटना में दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को हिमवीर वाईव्ज वेलफेयर एसोसियेशन (हावा) की मासिक गतिविधि के तहत् ‘मासिक हावा बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ऊषा गुप्ता धर्मपत्नी अशोक कुमार गुप्ता, कमाण्डेन्ट (स्टॉफ), क्षे.मु. (पटना) थी। इस कार्यक्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 25 हावा सदस्यायें एवं 25 बच्चों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता एवं जांच हेतु ASIAN CITY HOSPITAL, PATNA, जो कि आयुष्मान पैनल के अंर्तगत आता है,उनके सहयोग से स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा मेडिकल शिविर लगाया गया, जिसका लाभ सभी हावा सदस्याओं एवं बच्चों द्वारा जांच कराई गई । कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित अतिथियों एवं महिलाओं के लिये जलपान का आयोजन किया गया।