दानापुर मंडल में महिला क्रू-मेंबरों द्वारा ट्रेनों का किया गया परिचालन
दानापुर : ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दानापुर मंडल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
इस दौरान दानापुर में महिला रेल कर्मियों द्वारा ट्रेनों का परिचालन एवं रेल प्रणाली के विभिन्न कार्यों को निष्पादन किया गया। वहीं महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । महिला दिवस के अवसर पर रेलवे स्कूल में क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा दानापुर मंडल कार्यालय के सभागार में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं वेल्थ अवेयरनेस के मुद्दों पर जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं रेलवे के सभी विभागों में कार्य करने में भागीदारी सुनिश्चित कर रहीं हैं और अच्छे परिणाम दे रही हैं। वहीं महिला क्रू- मेंबरों द्वारा गाड़ी सं. 03294 (दानापुर से) एवं गाड़ी सं 03375 (पटना से) पैसेंजर स्पेशल का परिचालन किया गया ।
गाड़ी संख्या 03294 का परिचालन में सोनी कुमारी / लोको पायलट, बबीता किरण / सहायक लोको पायलट एवं गाड़ी संख्या 03375 का परिचालन में रिचा कुमारी / लोको पायलट, कुमारी दिव्या / सहायक लोको पायलट के रूप में अपनी-अपनी जिम्मेवारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया गया ।