• Tue. Feb 4th, 2025

‘जाने जान’ में करीना कपूर मां के किरदार में दर्शकों का दिल जीतने को तैयार

ByArchana Singh

Aug 25, 2023

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर लंबे समय के बाद एक बार फिर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए रेडी हैं। लम्बे समय से फिल्मों से दूर रहीं करीना एक दमदार कमबैक की घोषणा कर चुकी हैं। करीना कपूर ने आखिरकार सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर ‘जाने जान’ की घोषणा कर दी है। बात करे अभिनेताओं की तो इसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे । अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि कैसा है फर्स्ट लुक,

फिल्म के पहले लुक के साथ करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अभिनीत और सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित ‘जाने जान’ 21 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी। वही इस घोषणा का करीना कपूर के फैंस को लंबे अरसे से इंतजार था। बता दे की 21 सितंबर को ही अभिनेत्री का जन्मदिन आता हैं। करीना कपूर खान इस फिल्म में बिल्कुल नए रूप में एक मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

फिल्म रिलीज की बात करें तो फिल्म में जयदीप अहलावत का लुक आपको डबल करने पर मजबूर कर देगा, जबकि विजय वर्मा एक हैंडसम पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म कलिम्पोंग पर आधारित है। नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जाने जान हमारे अपने जाने जान के जन्मदिन पर आ रही है करीना कपूर खान। किसी अन्य से बेहतर तोहफे का इंतजार किए बिना अपने-अपने कैलेंडर पर डेट मार्क करें। जानेजान 21 सितंबर को आएगी, केवल नेटफ्लिक्स पर!’

एक इंटरव्यू में निर्देशक सुजॉय घोष ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, ‘जाने जान उस किताब पर आधारित है, जो लंबे समय से मेरे जीवन का प्यार रही है। जिस दिन से मैंने ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पढ़ा। मैं इसे एक फिल्म में रूपांतरित करना चाहता था। यह मेरी अब तक पढ़ी सबसे अद्भुत प्रेम कहानी थी और आज करीना, जयदीप और विजय की बदौलत वह कहानी पर्दे पर जीवंत है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *