खगौल : जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर ताज एकता कमेटी की ओर से गुरुवार को नीम तला रोड से चादर पोसी के लिए जुलूस निकाली गई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मरहबा के नारों के साथ जुलूस निकालकर नवी के जन्मदिन की खुशी मनाई जुलूस ताज एकता कमिटी की ओर से निकाली गई जो कि जयराम बाजार होते हुए मोती चौक चकरदाहा मोर थाना रोड होते हुए लख पहुंचा जुलूस के दौरान लोगों ने फूल माला के बरसात की इस दौरान देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई .जुलूस में सभी धर्म के लोग मौजूद थे. वही इस मौके पर मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू ,सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस , पिंटू ,मोहम्मद गुड्डू, वसीम अशरफी ,मोहम्मद गोल्डन ,मोहम्मद सदाब ,मोहम्मद बादल ,मोहम्मद वसीम वही हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग द्वारा पैगंबर साहब के जन्मदिन पर कई मुहल्लों में जुलूस निकाली गई ताज एकता कमेटी के अध्यक्ष मोहमद रिंकू संजोयक चंदू प्रिंस ने सभी कमिटी के सदसय एवम पदाधिकारी गण एवं सदस्य सभी वर्ग सभी धर्म लोगों को मिठाई खिलाकर फुल माला पहनाकर स्वागत किया जुलूस के दौरान पूरे शहर में खुशी का माहौल नजर देखा गया .