• Tue. Feb 4th, 2025

इंपीरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड साइंस में एकदिवसीय ऑनलाइन सेमिनार का किया गया आयोजन

ByAryabhatta news

Feb 4, 2025

पटना: इंपीरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड साइम, शाहपुर पटना के तत्वावधान में एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था फाइनेंशियल एजुकेशन, अलाइफ स्किल अंडर एन इ पी 2020. सेमिनार को इंपीरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड साईन, शाहपुर के शिक्षक श्रशिभूषण ठाकुर ने महाविद्यालय के परिचय ने प्रारंभ किया। डॉक्टर तुषार आर्या ने सेमिनार के मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा का परिचय सभी प्रतिभागियों से कराया गया । मुख्य वक्ता ने अपनी सरल भाषा और छोटे छोटे उदाहरण सेइस जटिल विषय को सभी प्रतिभागियों के लिए बहुत ही आसान बना दिया। सेमिनार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने इस सेमिनार को खूब पसंद किया। सबने इस तरह के सेमिनार के आयोजन की प्रशंसा की और भविष्य में इनके नियमित आयोजन होने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *