• Tue. Feb 4th, 2025

ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो भूल कर भी न करें ये गलतियां नहीं तो मिनटों में खाली हो जाएगा खाता !

ByArchana Singh

Aug 27, 2023

डेस्क . आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना एक ट्रेंड सा बन गया है. रोजमर्रा में इस्तेमाल करने वाली ज्यादातर चीजें ऑनलाइन में आसानी से उपलब्ध हो जाती है. वही कई ऐसे प्लेटफार्म भी है जो चंद ही मिनट में आपके घर पर सामान की पहुंचा दे देते हैं. इतना सुविधाजनक होने के वजह से लोग ऑनलाइन शॉपिंग का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन कहते है न हर अच्छी चीज़ के साथ कुछ रिस्क भी हो सकता है, बता दे की कुछ गलतियों की वजह से कई बार ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले भी देखने को मिले हैं.
तो चलिए जानते है की क्या कुछ सावधानियां बरत कर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है .
सचेत नहीं रहने पर आपके साथ भी कभी इस तरह का कोई फ्रॉड हो सकता है. तो चलिए अब जानते हैं कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें –प्रेग्नेंट दिशा को छोड़ किस के साथ रोमांस कर रहे Rahul Vaidya! सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पेमेंट के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरनी होती है. वही कई बार आपको दोबारा शॉपिंग में सुविधा के लिए यह डिटेल को सेव करने के लिए कहा जाता है. लेकिन ऐसा करना आपके लिए मुसीबत भी बन सकता है. क्योंकि अगर कभी इन ऐप पर हैकर द्वारा हमला किया जाता है तो फिर आपके कार्ड की डिटेल हैकर के पास जा सकती है. इससे हैकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए हमेशा सचेत रहे, और नुकसान से बचने के लिए कभी भी अपनी कार्ड की डिटेल को सेव नही करना चाहिए.

इसके साथ ही कई बार आपको किसी शॉपिंग वेबसाइट का फोरवर्डेड लिंक मिल जाता है जिसमें आपको काफी सस्ते में कपड़े या दूसरा कोई सामान मिल रहा होता है. कई बार लोग उसमें क्लिक करके समान को ऑर्डर कर लेते है. लेकिन ऐसी कई फर्जी वेबसाइट होती है जो कस्टमर्स से पैसे लेकर सामान की डिलीवरी नहीं देती है. वहीं कई बार इसमें काफी खराब क्वॉलिटी का सामान भी डिलीवर कर देते है. इसलिए कभी किसी फॉरवर्ड किए गए लिंक से सामान न खरीदें और सर्च करते समय भी वेबसाइट चेक करके ही सामान ऑर्डर करना चाहिए.

इसके साथ ही कई बार लोग मुफ्त के चक्कर में किसी भी अनजान फ्री वाईफाई को कनेक्ट कर लेते हैं. बता दें कि इस तरह के कई वाई फाई का इस्तेमाल साइबर क्रिमिनल भी करते हैं. ऐसे पब्लिक नेटवर्क पर उनके लिए छिपना और आपकी गतिविधियों को ट्रैक करना बहुत ही आसान हो जाता है. ऐसे में अगर आप फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अपने कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उसकी डिटेल ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के पास जा सकती है. इस गलती से आपके साथ साइबर फ्रॉड होने का खतरा बढ़ जाता है. तो ऐसे में आपको फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करने से हमेशा बचना चाहिए और पब्लिक प्लेस पर भी अपने मोबाइल डाटा का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इन सावधानियों को अपनाकर आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है.

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *