पटनासिटी संवाददाता अरुण कुमार
बड़ी खबर/पटना / राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है । मामला है ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित नवाब बहादुर रोड का है.जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार हत्या कर दी। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छान बीन में जुटी हुई है । वही मृतक व्यक्ति की पहचान जग्गी के चौराहा निवासी औरंगजेब उर्फ मुनमुन के रूप में किया गया। पुलिस घटना स्थल से खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आस पास में लगे CCTV कैमरे के फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने मे जुट गई है। बताया जाता है की मृतक मुनमुन घर से बाजार की ओर निकला था । तभी घात लगाए अपराधियों ने मुनमुन पर अंधा धुन फायरिंग कर दी। जिसके बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए आनन-फानन में NMCH अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।वही इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल और चारो ओर सन्नाटा छा गया।