• Tue. Feb 4th, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रोजगार मेले के तहत देश भर के 37 शहरों में 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए

ByAryabhatta news

Oct 28, 2023

इस अवसर पर हाजीपुर, पटना, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में भी रोजगार मेला समारोह का किया गया आयोजन

हाजीपुर: माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 37 शहरों में 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये । इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया ।
यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की माननीय प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला, और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। इसी कड़ी में, पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के हाजीपुर, पटना, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कुल 533 कर्मियों को (हाजीपुर में 81, पटना में 133, धनबाद में 173 एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर में 147 युवाओं को) नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर मुख्यालय, हाजीपुर स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में माननीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार, पशुपति कुमार पारस, माननीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन एवं माननीय विधान पार्षद भूषण राय विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


महेन्द्रूघाट, पटना में माननीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार, गिरिराज सिंह, माननीय सांसद विवेक ठाकुर, माननीय विधायक कुन्दन कुमार एवं बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
रेलवे ऑडिटोरियम, धनबाद में माननीय उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं माननीय सांसद पी.एन.सिंह जबकि केंद्रीय विद्यालय ऑडिटोरियम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, चंदौली में भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर माननीय मंत्रीगण द्वारा देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस पहल के लिए कोटि-कोटि आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दीं । विदित हो कि भारत आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने एवं नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, रेलवे सहित अन्य सभी मंत्रालय एवं विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी .

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *