हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 25.08.2023 से 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का चौबे स्टेशन पर, 18623/24 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का गझंडी स्टेशन पर, 12987/88 सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 12379/80 अमृतसर-सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर निम्नानुसार ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:
- गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 16.04 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी तथा 16.06 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.31 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी तथा 10.33 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस 01.58 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी तथा 02.00 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 00.54 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.56 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 04.13 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 04.15 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 09.35 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 09.37 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस 18.32 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.34 बजे प्रस्थान करेगी ।
- गाड़ी संख्या 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस 09.56 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा 09.58 बजे प्रस्थान करेगी ।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी