• Tue. Feb 4th, 2025

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन और प्रजापति ब्रह्माकुमारी ने किया योग दिवस का आयोजन

ByAryabhatta news

Jun 21, 2024

खगौल :- यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,पाटलिपुत्र यूनिट बिहार और प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, एम्स रोड पटना संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद की सदस्य अनामिका सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष का थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” है, इस संदर्भ में ,आप सबों से एक ही अपील है कि ,”अगर आप निरोगी रहना चाहते हैं तो , योग करें”।

आयोजन में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन,बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मोहन कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर,पाटलिपुत्र यूनिट के संरक्षक डा.संजेश कुमार गुंजन,सचिव डा.नम्रता आनंद, पंकज कुमार ,रजनीश कुमार,संजीव कुमार जवाहर,मोहन कुमार, चंद्रशेखर भगत,भरत पोद्दार,अशोक नागवंशी,शशि भूषण उजाला,नीलकमल,अमरीश कुमार,अनिता देवी,ममता मंजूरी,नवीन कुमार,रंजीत प्रसाद सिन्हा, आदि अलावा प्रजापति ब्रह्मकुमारी, एम्स,पटना संस्थान की बहन मीरा ,भाई बशिष्ठ जी,भाई कालिका साहा, नितिन किशोर आदि शामिल थे। योग प्रशिक्षक के रूप में श्री विश्वरूपम और प्रियंका ने योग प्रशिक्षण के साथ स्वथ्य रहने कई टिप्स भी दिए।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *